दिनांक 27.09.2025 दिन. शनिवार को लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा परिसर में रास गरबा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनिता गौतम एवं मान.श्री लक्की साहू (पार्षद) वार्ड नं. 21 बेमेतरा के मार्गदर्शन एवम कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि व्याख्याता सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा लगभग 400 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। जिसमें प्रतियोगीता प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ विनिता गौतम एवं मान.श्री लक्की साहू (पार्षद) के द्वारा पुस्ष्कृत किया गया।